Waterlily Turbine Charger and 8 other Smart Gadgets




09. Leviluna Magnetic Levitating Moon Lamp



लेविलुना लैंप  एक मेग्नेटिक लेविलेशन लैंप  है जो आपके घर के इंटीरियर को और भी शानदार बना देगा।आपको इसके साथ मिलता है, एक बेहद आकर्षित चुम्बकीय बॉल, लेविलुना बेस और एक पावरफूल अडॉप्टर। 

आपको सिर्फ केबल को प्लग-इन करना है, और बॉल को इसके बेस के ऊपर रखना है। और आपका अपना चाँद तैयार है।



08. The Pocket Shot



दोस्तों, बचपन में आपने कृष्णा कन्हैया जैसे गोपियों की मटकिया शायद न फोड़ी हो, पर आप गीलोर से तो ज़रूर खेले होंगे। और महाभारत मे तीरंदाज़ी करते अर्जुन को भी देखा होगा।

आप इस गैजेट का यूज़ गिलोरे और धनुष दोनों की तरह कर सकते है और आप इस मॉडर्न ज़माने के धनुष को अपनी जेब में रखकर भी घूम सकते है। पॉकेट शॉट  धनुष-बांड वाले प्रिंसिपल पे काम करता। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप एक सटीक निशाना लगा सके।


07. Tap Tap Strap 2



दोस्तों, अगर आपभी अपने मोबाइल टाइपिंग या अपने मोबाइल ऑपरेटिंग के पुराने तरीके से थक चुके है, तो मिलिए टेप स्ट्रैप 2 से। ये एक वियरएबल माउस, कीबोर्ड और मीडिया कंट्रोलर है। आप इसे अपने हाथ मे पहनकर किसी भी सरफेस पर अपनी उंगलियों से स्मार्टफोन या अपने लेपटॉप को ऑपरेट कर सकते।

यह गैजेट सभी ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्स और डीवाइसेस के साथ काम करता है। इसमें लगी माइक्रोसाइज बैटरी लगभग 10 घंटे चलती है।




06. SwitchBot Curtain



स्विचबोट एक छोटा पर एक स्मार्ट वायरलेस डिवाइस है जो आपके पर्दो को खोलने और लगाने का काम करता है। ताकि आप अपने दिन की शुरवात सही समय पर कर सके, इस स्मार्ट गैजेट को आप ऑटोमैटिक मोड पर सेट कर सकते है। ताकि जब आप घर पर न हो तो आपकी किमती चीज़े चोरो की नज़र से बची रहे।

और अगर आप अपने काम में बहुत ज़्यादा व्यस्त रहते है, तो आप इसे शेडुल करके अपने सोने का टाइम भी याद रख सकते है। गैजेट रोड पर डायरेक्ट फिट हो जाता है और आपको इसे इंस्ट्रोल करने मे ज़्यदा समय भी नहीं लगता, रोड के दोनों हिसो पर इसके दोनों पार्ट्स को लगाए और ये तैयार है।

इतना ही नहीं इसके टच-एन्ड-गो फीचर के साथ आप सिर्फ अपने पर्दो को हल्का सा खोले और ये मैन्युअली पुरे खुल जायेगे। इसे हज़ारो रोड्स पर टेस्ट किया गया है और ये सभी तरह की रोड्स पर आसानी से काम करता है।




05. Waterlily Turbine Charger


दोस्तों, आपको भी अगर कैंपिंग, हाईकिंग या एडवेंचर का शोक है तो मिलिए वाटरलीली टरबाइन चार्जर  से। आप इससे अपने मोबाइल फ़ोन, स्पीकर या पावर बैंक चार्ज कर सकते है। इतनाही नहीं आप किसी भी 12 वाल्ट के डिवाइस को चार्ज कर सकते है।

आप इसके साथ हवा और पानी से अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते है। और अगर हवा या पानी मौजूद न हो तो अपने हाथो से भी पॉवर जनरेट कर सकते है। यह गैजेट टरबाइन के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। ये उसी तरह काम कर ता है जिस तरह डेम्स या पवन चक्किया बड़े स्तर पर पॉवर जनरेट करती है। 




04. Dacuda Pocket Scan


अगर आप भी किसी साइंस फ्रिक्शन मूवी की तरह किसी डाटा या डॉक्यूमेंट को कॉपी करना चाहते है। तो ये गैजेट इसमें आपकी मदद कर सकता है।

डाकुडा पॉकेट स्कैन  दुनिया का सबसे छोटा पॉकेट स्कैनर है। ये आपके स्मार्टफोन, कम्प्यूटर या टेबलेट के साथ पेअर हो जाता है और हर तरह की लाइटिंग कंडिक्शन में स्कैन कर सकता है। ये एक परफेक्ट गैजेट है, जिससे आप आसानी से कोई भी डॉक्युमेंट या फोटो अपने मोबाइल मे कॉपी या स्कैन कर सकते है।   



03. FEND One



यह हेलमेट साइकिल चलने वालो के लिए बनाया गया है। ज़्यदातारक लोग हेल्मेट्स का यूज़ इसलिए नहीं करते क्योंकी वो दिन भर एक बड़े साइज के सर दर्द को लेके नहीं घुम सकते। फ्रेंड वन  एक फोल्डिंग हेलमेट है। जिसे आप अपने साथ कही भी ले जा सकते है, और ज़रूरत न होने पर इसे फोल्ड करके अपने बैग मे भी रख सकते है। आप इसे ऑनलाइन परचेस कर सकते है, ये दो कलर्स में उपलब्ध है। 



02. HiTable


हाई टेबल  एक हाई-टेक टेबल है। इस टेबल मैं कंप्यूटर स्क्रीन,कॉफ़ी वार्मर, वायरलेस चार्जर, और टच कंट्रोल पैनल है। आप इसके साथ अपने सभी डिवाइस को कंट्रोल कर सके। इसके साथ इसमें 27 इंच टच स्क्रीन है। आप को इस में नेविगेशन के लिए माउस और कीबोर्ड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं इसमें ब्लूएथूथ 4.0 के साथ स्पिकेर्स भी बिल्ड इन है। आप इसके साथ अपने स्मार्टफोन और टी.वी. को पेयर कर सकते है।

टेबल के एक तरफ और निचे हिस्से ओर आर.जी.बी. लाइट्स भी दी गई है। इसका कलर आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है। साथ ही इसमें 3.0 यूएसबी है, जिससे आप डाटा ट्रांसफर या मोबाइल चार्ज कर सकते है। 



01. B-Land Cell Phone Holder

         बी-लैंड सेल फोन होल्डर  एक मोबाइल होल्डर है, ये होल्डर दूसरे सेल-फोन होल्डर्स से बिलकुल अलग है, यह 70% मेगनिसियम एलोई से बना है, जिससे आप इसके फ्रेम को किसीभी शेप मे बेन्ड कर सकते है यह बिलकुल लाइटवेट है इतना की आप इसे अपने गले मे डालकर खाना बना बना है। ज़्यदातर मोबाइल होल्डर्स के साथ आप बहुत इर्रिटेटिंग महसूस होंगे पर बी-लैंड आपको देता है, फुल कम्फर्ट और एडजस्टएबल फील।

         आप इस प्रोडक्ट को कई तरह से यूज़ कर सकते है। आप इसे अपने कार के स्टेरिंग पर भी इसे घुमाकर लगा सकते है। ये आपकी बाइक के हैंडल पर भी लग जाता है। आप इस पर अपने मोबाइल को 360 डिग्री घुमा सकते है और अपने मोबाइल को उस एंगल पर सेट कर सकते है किस पर आप ज़्यदा कम्फर्टेबले महसूस करे। 



Comments